उत्तर प्रदेश के इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Piyush Jain ) की कहानी आपको जल्द ही बड़े परदे पे देखनो को मिल सकती है ,UP में आयकर विभाग के पड़े सबसे हैरान करने वाली छापे पर फिल्म निर्माता कुमार मंगत पाठक (Kumar Mangat Pathak) ने अपने एक Interview में ये बोला था की ‘रेड-2’ (Raid2) नाम से फिल्म बनाएंगे.
समाचार
एजेंसी पीटीआई के अनुसार, फिल्म निर्माता कुमार मंगत
पाठक ने कहा कि उनकी बनाई ‘रेड’ फिल्म में केवल यह दर्शाया गया था कि दीवारों
से भी पैसे निकल सकते हैं. जबकि हाल में कानपुर और कन्नौज में आयकर के छापे में
वास्तव में दीवारों से रुपये निकलने की घटना सामने आई. इसे देखते हुए उन्होंने ‘रेड-2’ फिल्म बनाने का मन बना लिया.
पाठक ने बताया कि इस फिल्म में दीवारों से पैसे निकलने का दृश्य दिखाया जाएगा.
एक और बात कुमार मंगत की 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘रेड’ में अभिनेता अजय देवगन आयकर अधिकारी के रूप में थे और वह एक नेता के घर छापा मारते हैं. इस फिल्म में अभिनेत्री इलियाना डि क्रूज और अभिनेता सौरभ शुक्ला भी थे. जबकि, रेड टू में हीरो के रूप में अजय देवगन होंगे या नहीं, अभी यह स्पस्ट नहीं कहा जा सकता |
आयकर
और केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड द्वारा कुछ दीन पहले ही की गई छापेमारी
में कानपुर के इत्र व्यापारी पीयूष जैन के घर से लगभग 197 करोड़ रुपये नकद, 25 किलो
सोना और 250 किलो चांदी बरामद की गई थी. फिलहाल, पीयूष जैन 14 दिनों
की न्यायिक हिरासत में है और इधर डीआरआई ने भी कस्टम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर
लिया है.